विधानसभा में अपने रिश्तेदार और नजदीकियों की सिफारिश कर नौकरी लगवाने के विरोध में युवा बेरोजगार और कांग्रेस कार्यकर्ता बनखंडी स्थित आरएसएस कार्यालय पहुंचकर आक्रोश जताया।
बता दे की बेरोजगार युवाओं ने आरएसएस से भांजा, भतीजा, रिश्तेदार बनाने की गुहार लगाई है। तो पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह कार्यालय तक पहुंच गए। तो वही कार्यालय बंद होने पर दरवाजे पर युवाओं ने अपनी शैक्षणिक प्रमाण पत्र और प्रार्थना पत्र दिखाकर नौकरी की गुहार लगाते हुए प्रदर्शन किया।
बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
तो वही अब घोटाले के कारण भर्तियां रद्द हो रही हैं। एकांत गोयल ने कहा कि आरएसएस के नेता व सरकार के मंत्री बैक डोर से अपने संबंधियों को नौकरी लगवाने का काम कर रहे हैं। बेरोजगारों साथियों के साथ युवा आरएसएस के कार्यालय में अपनी डिग्री दिखाकर नौकरी की गुहार लगाने आ रहे हैं। साथ ही उनसे उन्हें भी अपना भांजा और अन्य रिश्तेदार बनाने की मांग कर रहे हैं।