भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पूण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजली का कार्यक्रम किया गया
भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में उत्तराखण्ड का वीर सपूत अमर शहीद केशरी चंद की पूण्यतिथि पर गांधी पार्क स्थित अमर शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजली का कार्यक्रम किया गया। जिसमें केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट नें माल्यार्पण करके अपनी भावभिनी विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित की और कहा की भारतवर्ष के स्वतंत्रता संग्राम में हजारों लाखों की संख्या में देश भक्तों नें अपने त्याग व बलिदान से इतिहास में अपना स्थान बनाया।
उत्तराखण्ड राज्य का भी स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्णीम इतिहास रहा है। नेता सुभाष चंन्द बोस द्वारा जब आजाद हिन्द फौज की स्थापना की गई तो उत्तराखण्ड के कई रण वांकुरों नें इसकी सदस्यता लेकर देश की रक्षा करनें की ठानी इसी में एक नाम आता है उत्तराखण्ड के जौनसार बाबर के वीर सपूत शहीद केशरी चंद का जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुती देकर अपने साथ-साथ जौनसार उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय स्वधीनत्ता संग्राम में स्वर्णीम शब्दों मे अंकित कराया।
महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल नें कहा की शहीद केशरी चंद नेता सुभाष चंद बोस के नारे तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दुंगा से प्रवावित होकर वह आजाद हिन्द फौज में शामिल हो गये। इनके भीतर अद्भूत प्रकाक्रम जोखिम उठानें की क्षमता दृढ़ संकल्प शक्ति का परिचय था।
इस कार्यक्रम में महानगर के प्रथम नागरिक सुनिल उनियाल गामा, अनिल गोयल, बलजीत सोनी, इन्दूबाला, सुरेन्द्र राणा, अर्चित डाबर, संकेत नौटियाल, देवेन्द्र बिष्ट, अर्चना बागडी, सुषम कुकरेती, पंकज शर्मा, राहुल लारा, रोहल चंदेल, बबलू बंसल, आशीष नागरथ, श्याम पंत, आशीष शर्मा, अवधेश तिवारी, रंणजीत सेमवाल, तनवीर सिंह, पारस गोयल ंआदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भवदीय
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
सादर प्रषित
उमा नरेश तिवारी
मीडिया प्रभारी महानगर
प्रदीप कुमार, अक्षत जैन