उत्तराखंडदेहरादून

“फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड” अभियान के तहत सेनानायक श्वेता चौबे ने किया आधुनिक जिम्नेजियम का उद्घाटन

Listen to this article

सेनानायक, आई0आर0बी0 द्वितीय देहरादून, श्वेता चौबे (IPS) द्वारा “फिट इण्डिया, फिट उत्तराखण्ड” अभियान के तहत आज वाहिनी परिसर मे आधुनिक जिम्नेजियम का किया उद्धघाटन।

संवादाता : विनय उनियाल,

देहरादून : आज 08-04-2025 को सेनानायक द्वारा “फिट इण्डिया, फिट उत्तराखण्ड” मूवमेंट के तहत पुलिस कार्मिकों को फिटनेस हेतु प्रेरित करने के उदेश्य से वाहिनी में आधुनिक जिम्नेजियम का उद्धघाटन किया गया ।

“फिट उत्तराखंड मिशन” राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली के प्रति जागरूक करना है। आज इसी क्रम में सेनानायक महोदया द्वारा अभियान को आगे बढाते हुए सभी को नियमित रूप से जिम करने के लिए प्रेरित किया गया। वाहिनी परिसर में जिम खुलने से सभी पुलिस कार्मियों में काफी उत्साह है। नियमित वर्कआउट करने से पुलिस कार्मिक न सिर्फ शारीरिक रूप से अपितु मानसिक रूप से भी स्वस्थ होगे, इसके अलावा पुलिस कार्मिको में ऊर्जा का स्तर भी बढेगा व फिटनेस में सुधार होने से आत्मविश्वास भी बढेगा।

इस आधुनिक जिम्नेजियम में चेस्ट प्रेस मशीन, लेग कर्ल/एक्सटेंशन, पुल डाउन मशीन, मल्टी फंक्शन स्टेशन, ट्रेडमिल व हाइप एक्सटेंशन आदि जैसी आधुनिक मशीने व फिटनेस हेतु आधुनिक उपकरण लगाए गए है।

इस मौके पर चक्रधर अन्थवाल उपसेनानायक, सिद्धार्थ कुकरेती शिविरपाल, राजेश बिष्ट दलनायक, राजपाल सिंह दलनायक, रामपाल सूबेदार सैन्य सहायक एंव अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!