उत्तराखंड

दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी मोटरसाइकिल, उत्तरकाशी के युवक सहित दो की मौत

Listen to this article

जोशीमठ/चमोली : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में सड़क हादसे लगातार सामने आ रहे हैं वही दुखद खबर पहाड़ों से सामने आ रही है जहां, मोटरसाइकिल गहरी खाई में गिर गई जिससे युवक सहित दो की मौत हो गई है।

मोटरसाइकिल के गहरी खाई में गिरने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 फ़रवरी को नन्दन सिंह नेगी निवासी ग्राम मण्डलसेरा जनपद बागेश्वर द्वारा कोतवाली चमोली पर आकर सूचना दी गयी। बताया कि उनका पुत्र धीरज धामी उम्र 22 वर्ष जो कि श्रीनगर चौरास में अध्ययनरत है।

21 फ़रवरी को अपने दोस्त ऋतिक राणा के साथ घूमने गया था। जिसके बाद से उसके साथ कोई सम्पर्क नहीं हुआ है। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली पर तत्काल गुमशुदगी दर्ज की गयी। सर्विलांस की सहायता से दोनों युवकों की लोकेशन बद्रीनाथ हाईवे सेलंग गांव थाना जोशीमठ क्षेत्रान्तर्गत के पास पायी गयी।

थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा ढूँढखोज के दौरान गुमशुदा धीरज धामी का मोबाइल फोन सेलंग गांव जाने वाली सड़क के मोड के पास मिला। थाना जोशीमठ पुलिस द्वारा आस-पास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाते हुए सड़क से लगभग 700-800 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर खोजबीन की गयी।

वाहन संख्या UK-07-AQ-2120 (Honda Shine) चट्टान से लगभग 700 मीटर नीचे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त अवस्था में झाड़ी में अटकी हुई मिली, और गुमशुदा दोनों के शव पड़े हुए मिले। दोनो शवों को SDRF और स्थानीय पुलिस की सहायता से रेस्क्यू कर CHC जोशीमठ भेजा गया है।

मृतक की पहचान धीरज धामी पुत्र नंदन सिंह धामी निवासी ग्राम मण्डल सेरा बागेश्वर उम्र करीब 22 वर्ष, ऋतिक राणा पुत्र भाग सिंह राणा निवासी चिन्याली सौड़ उत्तरकाशी उम्र करीब 24 वर्ष के रूप में हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!