हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहनों को वाया रानीखेत और अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहनों को क्वारब-नथुवाखान होते हुए भवाली भेजा गया।लेकिन अभी भी मार्ग में मलबा, बोल्डर आने का क्रम जारी है।
हल्द्वानी लगातार चौथे दिन बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। नदी, नाले उफान पर हैं। पहाड़ियों से लगातार पत्थर-मलबा गिर रहा है।भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार सुबह 10 बजे खैरना-क्वारब के बीच बोल्डर गिरने से आठ घंटे बंद रहा जिसे शाम छह बजे खोला गया। तो जिले के छह राज्यमार्गों समेत 65 सड़कें अभी बंद हैं।
गौला नदी के कटाव से हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रैक नंबर तीन खतरे में है, उस पर ट्रेनों को संचालन रोक दिया गया है। बारिश से किसानों को भी व्यापक नुकसान हुआ है। डीएम ने संबंधित विभागों को फसलों के नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।