उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में अब ठंड बढ़ने लगी है। वहीं, बारिश के साथ हिमपात भी होने लगा है। सोमवार शाम चीन सीमा के पास चार सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। इस सीजन में तीसरी बार हिमपात होने से निचले क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है।
बता दे की चीन सीमा के पास दारमा घाटी की अंतिम चौकी दावे में दो अक्तूबर को चार सेंटीमीटर और पहाड़ों में डेढ़ फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। तो दारमा घाटी के 10 हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर स्थित ढाकर और बिदांग चौकी में भी एक फीट से अधिक बर्फबारी हुई है। इस कारण उच्च हिमालयी क्षेत्र दारमा घाटी के 14 गांव और व्यास घाटी के सात गांवों में ठंड बढ़ गई है।तो दोनों घाटियों में लोगों ने पलथी, फाफर आदि फसलों की कटाई शुरू कर दी है।