
बता दे की विधानसभा बैकडोर भर्तियां रद्द करने के बाद स्पीकर ऋतु खंडूड़ी भूषण बृहस्पतिवार को अचानक अनुभागों में पहुंची। तो उनके अचानक आने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। स्पीकर ने अनुभागों में उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया और कार्यालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कर्मचारियों व अधिकारियों की उपस्थिति देखने के साथ ही जॉब प्रोफाइल के बारे में जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को सुझाव देते हुए आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए। विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले गैलरियों में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
और इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कक्ष में पाए गए। इस मौके पर प्रभारी सचिव हेम पंत, उप सचिव नरेंद्र रावत, प्रमुख निजी सचिव अजय अग्रवाल, वरिष्ठ व्यवस्था अधिकारी दीपचंद, मार्शल लक्ष्मण सिंह रावत समेत अधिकारी मौजूद थे।
 
				 Listen to this article
 Listen to this article


