बीएएमएस फर्जी डिग्री बेचने के मामले में मुख्य आरोपित इमलाख के दो भाइयों की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर सकती है। सीओ रायपुर व मामले के जांच अधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि इमलाख के दो भाई सद्दाम और आसिफ भी इस गोरखधंधे में जुड़े हुए थे।
दोनों आरोपित ग्राहकों को लाने का काम करते थे। पुलिस इमलाख के एक भाई इमरान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी ओर इस मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद का एक रिटायर्ड अधिकारी भी जांच के दायरे में है। अधिकारी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पहले कोर्ट से स्टे ले लिया है। पुलिस स्टे खत्म होने का इंतजार कर रही है।