उत्तराखंड
देहरादून में उनियाल परिवार द्वारा आयोजित यज्ञ के तृतीय दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश की निर्देशक प्रोफेसर मीनू सिंह..

देवभूमि उत्तराखंड के बालावाला देहरादून में उनियाल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा महापुराण साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ के तृतीय दिवस के अवसर पर एम्स ऋषिकेश की निर्देशक प्रोफेसर मीनू सिंह ,मेजर जनरल (रिटा0) कुवंर दिग्विजय सिंह जी ,श्री कामनेश्वर महादेव मंदिर के महंत जी व सीएमआई देहरादून के ओटी इंचार्ज डा0 राकेश उनियाल जी की गरिमामयी उपस्थिति रही व उन्होने व्यास पीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया।
परमपूज्य ब्यास पं श्री गिरीश बहुगुणा जी भागवताचार्य द्वारा जड़भरत, कपिल देव , सती चरित्र आदि विषयों पर विस्तार से भकतगणो को संबोधित किया एवं बाल व्यास पं अनिरुद्ध मोहन उनियाल द्वारा भक्त ध्रुव कथा विषय पर सभी को संबोधित किया गया। कथा यज्ञ में भकतगणो ने बढ़ चढ़कर भक्ति भाव के साथ अपनी भागीदारी दर्ज कराई।