उत्तराखंड
मसूरी के सुनील हत्याकांड के संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया शुरू
मसूरी के सुनील हत्याकांड के संदिग्धों के पॉलीग्राफ टेस्ट की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू होगी।12 संदिग्धों का पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों की टीम दून आ गई है।
बता दें कि 25 फरवरी को जौनसार क्षेत्र के सुनील की मसूरी में हत्या कर दी गई थी। सुनील का शव हाथीपांव के पास जंगल से बरामद हुआ था। मसूरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू की।
तो पुलिस ने सात से 8 संदिग्धों से पूछताछ की थी। इसके बाद एसटीएफ ने कुल 12 संदिग्धों से पूछताछ की और इनके नार्को टेस्ट की अनुमति मांगी।
न्यायालय ने नार्को के स्थान पर पॉलीग्राफ टेस्ट को मंजूरी दी थी। यह टेस्ट चंडीगढ़ में होना था। लेकिन, संदिग्धों में कई उम्रदराज भी शामिल थे। एसटीएफ ने दिल्ली से विशेषज्ञ बुलाने का फैसला किया।