राज्य में खेलों का वातावरण सृजित करने एवं युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक पैदा करने के लिए तथा 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के दृष्टिगत खेल महाकुंभ 2022 के अंतर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है बता दे कि जिला उत्तरकाशी युवा कल्याण एवं एवं जिला अधिकारी विजय प्रताप भंडारी लोनिवि अतिथि ग्रह मैं बृहस्पतिवार को आयोजित प्रेस प्रतिनिधियों के प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि खेल महाकुंभ 2000 बैच की न्याय पंचायत स्तर से 10 एवं 11 अक्टूबर विकासखंड स्तर पर 3 से 6 नवंबर तथा जनपद स्तर पर एक से 6 दिसंबर 2022 तक की प्रतियोगिताओं की तिथि का आयोजन किया गया है तो भंडारी ने कहा कि न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग द्वारा किया जाएगा न्याय पंचायत स्तर पर अंडर-14 तथा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं की खेल प्रतियोगिताओं आयोजित की जाएगी तो नए पंचायत स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दान किए जाएंगे नए पंचायत स्तर पर अंडर फोर्टीन आयु वर्ग में कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल एथेनिक्स दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद एवं गोला फेंक तथा अंडर-17 आयु वर्ग में कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल एथलीट दौड़ लंबी कूद ऊंची कूद चक्का गोला भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी और उन्होंने कहा कि समस्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के माध्यम से न्याय पंचायत एवं विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं हेतु पंजीकरण फॉर्म 22 सितंबर को उपलब्ध कराए गए थे उन्होंने कहा कि शासन द्वारा गठित विकासखंड समिति के द्वारा विकासखंड स्तर पर दिनांक 3 नवंबर 2022 से दिनांक 6 नवंबर 2022 तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा विकासखंड स्तर से विजेता चयनित खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा बास्केटबॉल हैंडबॉल जूडो बॉक्सिंग टेबल टेनिस एकल युगल मिक्स युगल कराटे आदि प्रतियोगिता में जनपद स्तर पर प्रतिभाग किया जाएगा ।अंडर-17 प्रतियोगिता में 16 मीटर लंबी दौड़ ऊंची कूद क्रिकेट बॉल थ्रो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी तो विकासखंड स्तर में प्रथम स्थान के लिए 300 स्थान पर प्राप्त करने वाले प्रतिभागी के लिए 200 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी के लिए डेढ़ ₹100 नगद पुरस्कार की व्यवस्था है जबकि जनपद स्तर पर प्रथम स्थान स्थान स्थान स्थान के लिए ₹300 की व्यवस्था की गई है।