उत्तराखंडदेहरादून

सत्यापन न कराने की लापरवाही पड़ गई भारी…

Listen to this article

सत्यापन न कराने की लापरवाही पड़ गई भारी।

संवादाता : विनय उनियाल,

श्रमिकों का सत्यापन न कराने पर थाना नन्दानगर पुलिस ने ठेकेदार व सुपरवाइजरके विरूद्ध दस-दस हजार रू0 के चालान किए जारी।

पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में निवासरत बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन न कराने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज 25 अप्रैल 2025 को थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के दौरान ग्राम तेफना में सड़क पुल निर्माण तथा तेफना से कांडा रोड पर सड़क निर्माण कार्य में कार्यरत मजदूरों का सत्यापन न होना पाया गया। ये मजदूर मूल रूप से जनपद सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के निवासी थे और उनके संबंधित ठेकेदार द्वारा नियमानुसार उनका पुलिस सत्यापन नहीं कराया गया था, जो कि कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन है।

सत्यापन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले व्यक्तियों 1-राजनीति कुमार निवासी ग्राम दरगाहपुर थाना बसवाड़ा जनपद बेगूसराय बिहार व 2-ताजवीर सिंह रावत निवासी ग्राम भैम थाना थत्यूड़ जनपद टिहरी गढ़वाल पर थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध अंतर्गत धारा 52/83 पुलिस अधिनियम के तहत 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए चालान जारी किए।

साथ ही उन्हें स्पष्ट हिदायत दी गई है कि वे तत्काल सभी मजदूरों का नियमानुसार पुलिस सत्यापन कराएं व निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन न कराने पर या भविष्य में सत्यापन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरते जाने पर उनके विरूद्ध और भी कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!