उत्तराखंड
दुर्गम हर्षिल-धराली आपदा क्षेत्रों में SDRF का ड्रोन निरीक्षण
SDRF द्वारा हर्षिल एवं धराली आपदा क्षेत्र का ड्रोन से हवाई निरीक्षण
आज 07 अगस्त 2025 को SDRF की ड्रोन विशेषज्ञ टीम द्वारा जनपद उत्तरकाशी के हर्षिल क्षेत्र मे ड्रोन के माध्यम से हवाई निरीक्षण किया गया।
इसके अतिरिक्त SDRF द्वारा धराली के आपदा प्रभावित क्षेत्र का भी ड्रोन से हवाई सर्वेक्षण किया गया। यह सर्वेक्षण उन दुर्गम क्षेत्रों में किया गया जहां भूस्खलन व मलबा आने के कारण जमीनी पहुंच अत्यंत कठिन है।
प्रभावित क्षेत्र में किसी व्यक्ति के फंसे होने अथवा लापता व्यक्तियों की मौजूदगी की संभावना के दृष्टिगत SDRF की टीम ने ड्रोन कैमरों की सहायता से क्षेत्र की सर्चिंग की।