उधम सिंह नगर मिल की टरबाइन में तकनीकी कमी आने के कारण बंद हुई नादेही चीनी मिल 50 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं चल पाई।
तो सोमवार सुबह 10 बजे किसान यूनियन के सदस्य चीनी मिल कार्यालय में प्रधान प्रबंधक से मिल संबंधित जानकारी लेने पहुंचे। उन्हें पता चला कि प्रधान प्रबंधक अवकाश पर हैं। तो कार्यालय में कोई भी अधिकारी नहीं मिलने से गुस्साए भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने मिल कार्यालय में कार्य कर रहे कर्मचारियों को कार्यालय से बाहर भेज दिया। कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए।
भारतीय किसान यूनियन युवा के तहसील अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने कहा कि मिल चलने तक किसानों का दिन-रात का प्रदर्शन जारी रहेगा उन्होंने कहा कि देर रात तक टरबाइन कार्य शुरू कर देगी।
तो वही धरना प्रदर्शन करने वालों में अमन प्रीत सिंह, जगजीत सिंह भुल्लर, धर्मेंद्र सिंह, नरेंद्र कुमार, गौरव कुमार, शाहरुख खान, जसवीर सिंह, तलविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि शामिल उपस्थित रहे।