उत्तराखंड

भू-धंसाव और भूस्खलन वाले संवेदनशील स्थानों पर निरंतर बनाए रखें निगरानी : डीएम

Listen to this article

उत्तरकाशी, 4 अगस्त 2025

जनपद में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने जनपद मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा

भू धंसाव और भूस्खलन वाले संवेदनशील स्थानों पर निरंतर बनाए रखें निगरानी : डीएम

जनपद अन्तर्गत वर्तमान में हो रही वर्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रशांत आर्य द्वारा जनपद आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए तथा कहा कि सभी नोडल/सेक्टर अधिकारी निगरानी करते हुये सम्बन्धित से समन्वयक कर निरन्तर कण्ट्रोल रूम में सूचना देना सुनिश्चित करेंगे।

इस दौरान जिलाधिकारी ने यमुनोत्री क्षेत्र में भू-धंसाव और भूस्खलन की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों की भी जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को निरंतर निगरानी करते रहने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त मशीनरी/ऑपरेटर को तैनात रखने और मार्ग बाधित होने पर तत्काल सुचारू करवाए तथा NH, PWD, PMGSY, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। समस्त राजस्व निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त सेक्टर क्षेत्रों में बने रहेंगे।

तेज वर्षा होने पर अपने-अपने क्षेत्रों से वर्षा/रोड़ की सूचना आपदा कन्ट्रोल रूम में देना सुनिश्चत करेंगे। समस्त थाना/चौकी SDRF/QRT टीम भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित अलर्ट में रहने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!