शिक्षा

लखनऊ: 13 हजार युवाओं को 108 कंपनियां देंगी जाॅब! जानेें कब?

Lucknow: 108 companies will give jobs to 13 thousand youths! Know when?

Listen to this article

Lucknow: 108 companies will give jobs to 13 thousand youths! Know when?

अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के परिसर में उप्र कौशल विकास मिशन के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं आईटीआई के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार उत्सव (वृहद रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है. रोजगार उत्सव के मुख्य अतिथि व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख सचिव सुभाष चन्द्र शर्मा, उप्र कौशल विकास मिशन के निदेशक आंद्रा वामसी एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के निदेशक हरिकेश चौरसिया की उपस्थिति रहेगी.

आईटीआई के जिला समन्वयक आरएन त्रिपाठी ने बताया कि रोजगार उत्सव में 108 से अधिक कम्पनियों के सम्मिलित होने की संभावना है. जिसमें 13381 हजार से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे. रोजगार देने वाली कंपनी में वेतन आठ हजार से 45 हजार तक पर जॉब के अवसर उपलब्ध होंगे तथा उनकी आयु सीमा 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए. जिनकी शैक्षिक योग्यता केवल हाईस्कूल अथव केवल इंटरमीडिएट अथवा केवल आईटीआई अथवा केवल डिप्लोमा अथवा केवल स्नातक, अथवा केवल परास्नातक अथवा केवल बीटेक अथवा केवल कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते है.

विशेष रूप से इंटरमीडिएट पास केवल महिलाओं के लिए हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड, हमीरपुर द्वारा 100 पदों के लिए नियमित नियुक्ति कम्पनी द्वारा किया जाएगा. रोजगार देने वाली कम्पनी में वेतन 8000 रिप से 45000 रुपये तक पर जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे. ट्रेनिंग काउंसिलिंग एवं प्लेसमेन्ट अधिकारी एमए खान ने बताया कि रोजगार मेले सम्बन्धी अधिक जानकारी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक फोन नम्बर 0522-7118462 व 8840249536 पर व्हाट्सएप या मैसेज कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!