रुद्रपुर: अज्ञात कारणों के चलते गदरपुर में खेत में काम करने वाले मजदूर ने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता चलते ही स्वजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आत्महत्या से पहले उसने पत्नी से वीडियो कॉल में बात की थी।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से जिला बहराइच, थाना भगडिया निवासी 35 वर्षीय नरेंद्र मंडल पुत्र निरंजन मंडल गदरपुर में खेत में मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले उसकी पत्नी एक साल के बच्चे को लेकर अपने मायके गई हुई है। तब से नरेंद्र अकेले ही रह रहा था। बुधवार देर रात उसने अज्ञात कारणों के चलते साड़ी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।
कुछ देर बाद जब पड़ोसी पहुंचे तो वह फंदे पर लटका हुआ मिला। इस पर सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर गदरपुर थाना पुलिस पहुंची और जानकारी ली, साथ ही शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। आत्महत्या से पहले उसने पत्नी को वीडियो कॉल भी की थी। पुलिस आत्म हत्या के कारणों की जांच में जुटी है।