कड़ाके की ठंड के बीच बदरीनाथ धाम में पहुंचे तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ की एक झलक पाने को लालायित दिखे। बदरीनाथ के सबसे पहले दर्शन करने की इच्छा मन में लेकर पहुंचे तीर्थयात्रियों ने रात आठ बजे से ही दर्शनों के लिए लाइन लगानी शुरू कर दी और अपने-अपने स्थान पर बैठ गए।
बदरीनाथ के दर्शनों के लिए लाइन में पहले स्थान पर बैठे कानपुर के राजीव शर्मा ने बताया कि वे पिछले 35 साल से प्रतिवर्ष बदरीनाथ धाम के दर्शन को पहुंचते हैं और सबसे पहले बदरीनाथ के दर्शन करते हैं। वे कहते हैं कि इस पावन धरती पर आकर मन, मस्तिष्क को सुकून मिल जाता है।
देहरादून के विकास शर्मा ने बताया वे 18 लोगों के ग्रुप में यहां पहुंचे हैं। हरिद्वार के बिट्टू पाल ने बताया कि वे पिछले पांच साल से प्रतिवर्ष बदरीनाथ धाम बाइक से पहुंचे हैं। केरल के सेक ने बताया कि वे पहली बार बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।