उत्तराखंडदेहरादूनसामाजिक

बैटरी चोरी की घटना का कर्णप्रयाग पुलिस ने चन्द घंटो में किया खुलासा…

Listen to this article

बैटरी चोरी की घटना का कर्णप्रयाग पुलिस ने चन्द घंटो में किया खुलासा।

घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की 03 बैटरियों के साथ किया गिरफ्तार।

देहरादून : वादी सूरज बिष्ट निवासी सुभाषनगर कर्णप्रयाग द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग पर आकर तहरीर दी गयी कि 29.01.25 को उनके वाहन संख्या-UK14CA0758 (डम्फर) व उनके पड़ोसी के वाहन संख्या-UK 07CC0734 (डम्फर) जो कि रात्रि के समय सिमली बाजार पैट्रोल पम्प व पाड़ली के पास रोड पर खडी थी। अज्ञात चोरों द्वारा उक्त दोनों गाडियों की बैटरी चोरी कर दी गई है।

वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली कर्णप्रयाग में तत्काल मु0अ0सं0-08/25, धारा- 303(2) व 317(2) भारतीय न्याय संहिता में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये।

द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में गठित पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सी0सी0टी0वी0 कैमरों की फुटेज का बारीकी से अवलोकन कर संदिग्धों के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गयी। पुलिस टीम द्वारा किये गए प्रयासों के फलस्वरूप 04.02.25 को मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों 1.संजय पवार पुत्र खुशहाल सिंह निवासी ग्राम गीड तिलवाड़ा थाना अगस्तमुनि रुद्रप्रयाग व 2.ऋषभ नेगी पुत्र दिनेश सिंह नेगी निवासी ग्राम बकोला थाना अगस्तमुनि जिला रुद्रप्रयाग को चोरी की गयी 03 बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद बैटरियों की कुल अनुमानित कीमत 17000 रुपये है।

पुलिस टीम-

1.उपनिरीक्षक अजीत कुमार
2.हे0कॉ0 भगत लाल
3.कॉ0 नीतीश कुमार
4.कॉ0 सुरेश कुमार

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!