उत्तराखंड
उत्तराखंड में यहां ड्यूटी पर तैनात (ITBP) जवान ने खुद को मारी गोली
ITBP jawan on duty here in Uttarakhand shot himself
ITBP jawan on duty here in Uttarakhand shot himself
थाना हाजा पर विपिन मिश्रा उप सेनानी जीडी 23 वीं बटालियन आइटीबीपी सीमाद्वार देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत उक्त कंपनी का हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गॉड जो दिनांक 7 फरवरी 23 को कैंप परिसर में जिम गार्ड ड्यूटी में अपने इंसास राइफल के साथ ड्यूटी कर रहा था।
अपनी राइफल से अपने को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास. किया गया जिसको तत्काल महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया जो उपचाराधीन है दी गई! प्राप्त तहरीर पर. तत्काल सूचना उच्चाधिकारी गणों को द्वारा उचित माध्यम दी गई एवं प्राप्त आदेश निर्देशों पर सिद्धराम गॉड के विरुद्ध अंतर्गत धारा 309 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया जांच एवं विवेचना प्रचलित है।