Here the hospital staff turned out to be drug smugglers!
STF arrested two smugglers
देहरादून। एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने कल देर रात हरिद्वार जिले के गंगनहर थाना क्षेत्र स्थित सालियार रोड के पास से एक कार से 28800 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की है। एसटीएफ ने कार सवार वलीम अहमद पुत्र इरफान अली निवासी हरजोली झोझा, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार और अमान अंसारी पुत्र मोहम्मद युसूफ निवासी पिरान कलियर को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों इन गोलियों को हरिद्वार शहर में बेचने के लिए ला रहे थे। एसटीएफ ने दोनों के विरुद्ध थाना गंगनहर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वह दोनों गणेशपुर रुड़की स्थित दीपशिखा हॉस्पिटल में काम करते हैं, जिसके संचालक के साथ मिलकर देवबंद, उत्तर प्रदेश से नशीली दवाइयां लाकर हरिद्वार में बेचते हैं।
एएनटीएफ/एसटीएफ टीम
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं
02 उप निरीक्षक विकास रावत
03 हेड का0 सुधीर केसला
04 कांस्टेबल दीपक नेगी
थाना गंगनहर पुलिस टीम
1. कांस्टेबल भूपेंद्र