अपराधउत्तराखंडयूथ

दिलों में गम और आँखों में आक्रोश

Listen to this article

पौड़ी की बेटी अंकिता के लिए न्याय की मांग पर लोग पूरे दिन अड़े रहे। तो दिलों में गम और गुस्सा इस कदर था कि प्रशासन की उनके सामने एक न चली।अपनी मांगों पर अड़े रहे और प्रशासन उन्हें मनाता रहा। सुबह से ही लोग धीरे-धीरे मेडिकल कालेज की मोर्चरी के बाहर एकत्र होने लगे थे और सुबह 11 बजे बद्रीनाथ हाईवे जाम कर दिया।तो पुलिस ने यातायात चौरास से डायवर्ट किया तो छात्रों ने कोटेश्वर तिराहे पर भी जाम लगा दिया।रविवार को अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस-प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी। और जाम की सूचना पर एएसपी शेखर सुयाल प्रदर्शकारियों से वार्ता करने पहुंचे। तो पुलिस ने आरोपियों पर हत्या की धारा लगाई है और उनको सजा से कोई नहीं बचा सकता है। उन्होंने लोगों से जाम खोलने की अपील की लेकिन लोग नहीं माने। लोगों ने कहा कि जब तक लिखित आश्वासन नहीं मिलता या मुख्यमंत्री लाइव आकर मांगों को नहीं मानते तब तक जाम नहीं खुलेगा

लोगों के प्रदर्शन व जाम को देखते हुए पुलिस ने चारधाम यात्रा के रूट को चौरास-कीर्तिनगर मोटर मार्ग पर डायवर्ट किया। इसकी सूचना मिलते ही युवाओं ने बद्रीनाथ हाईवे पर कोटेश्वर में जाम लगा दिया। इस दौरान डीएम पौड़ी डा. विजय कुमार जोगदंडे, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने लोगों ने जाम खोलने और अंकिता के अंतिम संस्कार किए जाने में सहयोग की अपील की। डीएम का कहना था कि अंकिता से परिवार से जुड़े चार लोग वार्ता के लिए आएं, भीड़ में बात करना संभव नहीं है। लोगों ने इस अपील को ठुकरा दिया जिसके बाद डीएम चले गए।

ये हैं मांगें
1- पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जाए सार्वजनिक।
2- फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो मामले की सुनवाई।
3- पीडित परिवार को दिया जाए 1 करोड़ का मुआवजा।
4- परिवार के एक सदस्य को दी जाए सरकारी नौकरी

 

पैतृक घाट पर भी लोगों की भीड़

रविवार को अंकिता के अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन ने अलकनंदा नदी तट पर आईटीआई के समीप उनके पैतृक श्मशान घाट पर समुचित व्यवस्था की थी।और सुरक्षा की दृष्टि से यहां भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!