अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा अग्निशमन केन्द्र
बता दें कि काशीपुर वर्ष 2000 से 2022 तक काशीपुर-बाजपुर क्षेत्र में 2465 अग्निकाण्ड हुये है तथा इसमें रू. 100 करोड़ 10 लाख 8965 का अनुमानित नुकसान हुआ है। जबकि अग्निशमन केन्द्र काशीपुर व बाजपुर में अधिकारी, कर्मचारियों के 31 प्रतिशत 20 पद रिक्त है। यह खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को अग्निशमन अधिकारी कार्यालय काशीपुर द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी कार्यालय उधमसिंह नगर से उत्तराखंड गठन से सूचना उपलब्ध कराने की तिथि तक के अग्निकाण्डों, उससे हुये नुकसान तथा अग्निशमन केंद्रों में कर्मचारी अधिकारी के स्वीकृत व रिक्त पदों की सूचना मांगी थी।
इसके उत्तर में अग्निशमन अधिकारी/लोक सूचना अधिकारी काशीपुर ने अपने पत्रांक 06 दिनांक 10-12-22 से 10 दिसम्बर 22 तक की सूचना उपलब्ध करायी है।
वर्ष 2000 में 76 अग्निकांडों में 42,70,100 रूपये, वर्ष 2001में 89
अग्निकांडों में 20,04,050 रूपये, वर्ष 2003 में 121
अग्निकांडों में 5366500 रूपये, वर्ष 2004 में 94
अग्निकांडों में 2586500 रूपये, वर्ष 2005 में 126
अग्निकांडों में 2925300 रूपये, वर्ष 2006 में 103
अग्निकांडों में 36950100 रूपये, वर्ष 2007 में 120
अग्निकांडों में 8869300 रूपये, वर्ष 2008 में 102
अग्निकांडों में 11584400 रूपये, वर्ष 2009 में 131
अग्निकांडों में 31289900 रूपये, वर्ष 2010 में 85
अग्निकांडों में 29068400 रूपये, वर्ष 2011 में 86
अग्निकांडों में 7677200 रूपये, वर्ष 2012 में 138
अग्निकांडों में 112056000 रूपये, वर्ष 2013 में 86
अग्निकांडों में 9789000 रूपये, वर्ष 2014 में 77
अग्निकांडों में 5753000 रूपये, वर्ष 2015 में 94
अग्निकांडों में 7759000 रूपये, वर्ष 2016 में 137
अग्निकांडों में 6852000 रूपये, वर्ष 2017 में 126
अग्निकांडों में 11553500 रूपये, वर्ष 2018 में 126
अग्निकांडों में 12717500 रूपये, वर्ष 2019 में 138
अग्निकांडों में 7955500 रूपये, वर्ष 2020 में 100
अग्निकांडों में 77793015 रूपये, वर्ष 2021 में 167
अग्निकांडों में 558085000 रूपये तथा वर्ष 2022 (10 दिसम्बर 2022 तक) 143 अग्निकांडों में 48103700 रूपये का नुकसान हुआ है।
काशीपुर-बाजपुर फायर स्टेशन तथा फायर यूनिट बाजपुर अधिकारियों तथा कर्मचारियों की कमी से जुझ रहे हैं। दोनों में ही इंचार्ज अधिकारी, अग्निशमन अधिकारी तथा अग्निशमन द्वितीय अधिकारी का पद रिक्त है।