उत्तराखंड

हेल्पेज इंडिया द्वारा बीमार व्यक्ति का प्राथमिक उपचार करने के बाद देहरादून रेफर

लोगों ने किया हेल्पेज इंडिया फाउंडेशन का धन्यवाद

Listen to this article

Dehradun refer after first aid of sick person by Helpage India

उत्तरकाशी। हेल्पएज इंडिया फाउंडेशन द्वारा उत्तरकाशी जिले यमनोत्री क्षेत्र में 20 से ज्यादा गांवों में स्वास्थ्य सेवा निशुल्क रूप से दी जाती है। गांव बहुत दूर दराज के क्षेत्रों में हैं जहां पर स्वास्थ्य सेवा के लिए लगभग 20 से 25 किमी. दूरी का सफर तय करना पड़ता है।

वही बीते सोमवार को यमनोत्री टीम की ड्यूटी कोटी गंगटाडी (बड़कोट) गांव में थी। कि अचानक एक किसान अपने खेत में हल जोत रहा था। तभी अचानक उनके सीने में दर्द होने लगा और चक्कर आने से खेत में ही गिर गए। उसी समय हेल्पेज़ इंडिया यमनोत्री एम एच यू की टीम गांव में मौजूद थी।

स्थानीय लोगो द्वारा सूचना दी गई जिसके बाद टीम वहां पहुंची सबसे पहले फार्मेसिस्ट मदन गैरोला द्वारा व्यक्ति को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) दिया गया। उसके उपरांत बीपी जांच की व्यक्ति का रक्तचाप काफी बढ़ गया था। जिससे उनको दिल का दौरा पड़ने के संकेत देखे गए। व्यक्ति को परिजनों द्वारा तुरंत ही देहरादून अस्पताल भेजा गया।

गांव वालों ने हेल्पज इंडिया फाउंडेशन को धन्यवाद किया कि समय समय पर ऐसी स्थितियों में आप सभी का सहयोग मिलता रहता है, लोगों ने बताया कि आज भी हमें आपका सहयोग मिला यदि आप न होते तो समस्या बढ़ सकती थी क्योंकि गांव से स्वास्थ्य केंद्र काफी दूर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!