
बता दे की वंदे मातरम गीत के बाद कार्यक्रम के संयोजक श्री लोकेंद्र सिंह बिष्ट जी ने उपस्थित प्रबुद्ध जनों का माल्यार्पण कर मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि एक गरीब परिवार में जन्म, परिवार की आजीविका के कार्य में सहयोग और साथ साथ में पढ़ाई से लेकर वर्तमान में देश ही नहीं बल्कि दुनिया का नेतृत्व करने तक पर यदि बात की जाय और देखा जाय तो साल भी कम पड़ जाएंगे।दिन में 18 घंटे काम करना और कभी अवकाश न लेना अनवरत काम करना यही उनका मूल मंत्र है।

स्वदेशी,वोकल फॉर लोकल,वैश्विक महामारी कॉविड में स्वदेशी वैक्सीन से देश का दुनिया को सामर्थ्य बताना ,सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर साजिश कर्ताओं के हौसले पस्त करना,धारा ३७०समाप्त करना और राम मंदिर निर्माण का सर्वमान्य हल निकाल कर मार्ग प्रसस्त करना जैसे असंख्य ऐतिहासिक देश के विकास के निर्णय उनकी कार्य क्षमता को परदर्शित करते हैं।
श्री प्रेम सिंह पंवार,श्री रामगोपाल पैनुली,श्री बुद्धि सिंह कुमाई,श्री विक्रम सिंह नाथ,तथा श्री महेश पंवार जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए,सभी ने कहा कि हम अपने स्थान से ही अपने पद के अनुसार ईमानदारी पूर्वक कार्य करते हुए मोदी जी के राष्ट्र निर्माण के विशाल अनुष्ठान में आहुति दे सकते हैं।आसुरी शक्तियां जो प्रबल असर दिखा रही है उन्हे परास्त करने के लिए मोदी जी के हाथों को और मजबूत करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य वक्ता के रूप में प्रसिद्ध संत श्री कुट्टी स्वामी जी महाराज ने इस अवसर पर मोदी जी के मुख्यमंत्री काल से लेकर वर्तमान समय तक उनके साथ नजदीकी से मिलने की बात करते हुए विस्तार से वर्णन किया।उन्होंने उपस्थित जनों से आग्रह किया कि हर कोई मोदी जी जैसा बन सकता है यदि व्यक्ति कार्य में अपने स्वार्थ को अलग रख कर देश हित में कार्य करता है।
तो भारत दुनिया की आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र था है और रहेगा।भारत की संस्कृति भारतीयों के डीएनए में है,इसे कोई मिटा नही सकता।कार्यक्रम को समाप्त करते हुए जिला अध्यक्ष श्री रमेश चौहान जी ने सभी प्रबुधजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी जी के नेतृत्व के निर्बाध निष्कलंक २०वर्ष हर राजनीतिज्ञ के लिए प्रेरणा है।पहले पुरुष्कार सम्मान शूट बूट पहने खास पहचान रखने वालों को मिलते थे ,अब आदिवासी क्षेत्रों तथा समाज के वंचितों के लिए काम करने वाले भी सम्मानित हो रहे है,अब श्रीमती द्रोपदी मुर्मू भी राष्ट्रपति बन रही है।

पहले विदेशी मेहमानों को गुलामी के प्रतीकों से नवाजा जाता था अब,भगवत गीता और रुद्राक्ष माला भेंट की जा रही है।इस अवसर पर मोदी जी पर लिखी पुस्तक की प्रदर्शनी लगाई गई।इस अवसर पर श्री रामानंद भट्ट,श्री जयबीर चौहान,श्रीमती ललिता सेमवाल,श्रीमती सरिता पड़ियार,श्री भूपेंद्र यादव,श्री उदय राणा,श्री सूरत गुसाई,श्री अजीतपाल पंवार,श्री देशराज बिष्ट,श्री महावीर नेगी,श्री बाल शेखर नौटियाल,सोभन लाल प्रजापति, बुद्धि सिंह कुमाइ, प्रेम सिंह पंवार, सहित अनेक गणमान्य लोग तथा भाजपा नेता उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री हरीश डंगवाल जी द्वारा किया गया।।



