मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि आगामी बजट आजीविका, रोजगार के अलावा मुख्य रूप से मातृशक्ति और नौजवानों के हितों के साथ राज्य की जनता के अपेक्षाओं के अनुरूप होगा। पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में 13 मार्च से आयोजित होगा।
उन्होंने कहा कि बजट को लेकर बहुत सारे सुझाव आए हैं। सभी के आशाओं के अनुरूप इस साल का बजट हो इस पर जोर रहेगा। धामी ने कहा कि बजट के जरिये राज्य के विकास को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।