
Chardham Yatra: Uttarakhand Police will make monitoring system for the safety of devotees
देहरादून: उत्तराखंड में अप्रैल महीने के अंत से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को लेकर जहां सरकार और जिला शासन तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं इस बार पुलिस विभाग ने भी श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए एक फुलप्रूफ प्लान भी तैयार किया है. इसके तहत श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर उत्तराखंड पुलिस मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार करेगी. खास बात यह है कि इसके लिए चारधाम क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस को भेजा जा रहा है.
साल 2022 की यात्रा के दौरान 42 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम में दर्शन-पूजन करते हुए मत्था टेका था. ऐसे में सरकार विशेष प्रबंध करने के लिए बैठक पर बैठक कर रही है. क्योंकि चारधाम यात्रा के दौरान तमाम विभागों की अहम भूमिका होती है. वही पुलिस विभाग यात्रा के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है. पुलिस की अहम भूमिका को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की तरफ से भी यात्रा के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं. इसमें राहत बचाव कार्य से जुड़े एसडीआरएफ से लेकर जल पुलिस और पर्यटक पुलिस से लेकर पीआरडी और सिविल पुलिस तक को तैनात किया जा रहा है.
हाथदरअसल यात्रा के दौरान जहां पुलिस का काम भारी संख्या में यात्रियों को देखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल करना है. वहीं ट्रैफिक प्लान पर भी विशेष तौर से काम करने की जरूरत होती है. उधर पुलिस के माध्यम से हर तरह की जानकारी और सुविधाएं श्रद्धालुओं को मिल सके इसके लिए पर्यटक पुलिस भी यात्रा में लगाई जा रही है. इसके साथ ही विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करने से लेकर मॉनिटरिंग सिस्टम को बेहतर करने के लिए अस्थाई चौकियां का भी निर्माण किया जा रहा है.
Breaking: उत्तराखंड सहित पूरे उत्तर भारत में भूकंप से दहली धरती
इस बार चारधाम यात्रा को देखते हुए सिविल पुलिस के रूप में एक कमांडिंग ऑफिसर के साथ 41 इंस्पेक्टर, 210 सब इंस्पेक्टर, 139 हेड कॉन्स्टेबल और 757 कॉन्स्टेबल तैनात किए जाएंगे. वहीं, महिला श्रद्धालुओं को देखते हुए 175 महिला कॉन्स्टेबल तैनात होंगी. इसके अलावा 487 होमगार्ड और 757 पीआरडी के जवान भी तैनात किए जाएंगे. ट्रैफिक प्लान को देखते हुए 9 इंस्पेक्टर और 17 सब इंस्पेक्टर के साथ ही 26 हेड कॉन्स्टेबल, 172 कॉन्स्टेबल, 273 होमगार्ड और 47 पीआरडी के जवान ट्रैफिक व्यवस्था को देखेंगे.
हल्द्वानी से बिंदुखत्ता घर जा रहे युवक की बाइक सांड से टकराने से युवक की दर्दनाक मौत
इस दौरान 25 जल पुलिस के जवान, 16 गोताखोर और 7 यूनिट फायर सर्विस भी रूट पर मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही एनडीआरएफ की 2 टीमें, एसडीआरएफ की 28 टीम चारधाम रूट पर राहत बचाव के लिए मौजूद रहेंगे. सीजनल चौकी के रूप में कुल 45 अस्थाई चौकी बनाई जाएंगी, जिसमें 12 चौकियां उत्तरकाशी, तीन चौकियां चमोली, पांच चौकियां रुद्रप्रयाग, पौड़ी में तीन चौकियां, देहरादून में सात और हरिद्वार में 13 चौकियां बनाई जाएंगी. इसके साथ ही छह कंपनियां पीएसी की भी लगाई जा रही है.
इस मामले पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन कहते है कि चारधाम यात्रा के लिए सरकार की तरफ से पुलिस विभाग को दिशा निर्देश मिले हैं, उसी आधार पर पुलिस विभाग चारधाम मार्गों पर जवानों की तैनाती करने जा रही है. ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो.