उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड विद्वत सभा के संरक्षक बने नंदानगर के डा.रमेश पांडे..

Listen to this article

देहरादून अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान नासा में ज्योतिष विद्या का लोहा मनवा चुके ज्योतिषाचार्य डा.रमेश पांडे को उत्तराखंड विद्वत सभा का संरक्षक मनोनीत किया गया हैं।इस अवसर पर सभा के पदाधिकारियों ने डा.पांडे का शाल ओढ़ाकर सम्मान कर सम्मान पत्र भी भेट किया।इस सम्मान के लिए डा.रमेश पांडे ने सभी विद्वत् समाज से जुड़े विद्वानों का धन्यवाद किया।

बता दें कि उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में स्थित वेद वेदांग संस्कृत महाविद्यालय में तीन बार छात्र संघ अध्यक्ष रहें आचार्य डा.रमेश पांडे मूल रूप से चमोली के नंदानगर स्थित घूनी गांव के निवासी हैं।11 वर्षों तक गोलोकवासी आदिगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी के सानिध्य में रहने के पश्चात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से ज्योतिष शास्त्र पर पीएचडी करने के उपरांत अब स्वयं डा. पांडे देहरादून के दुधली में संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए विश्वविद्यालय का निर्माण भी करवा रहें हैं।डा. पांडे 25 करोड़ मंत्रों को हस्तलिखित करने का अभियान चला रहें हैं,जोकि सनातन धर्म में पहली बार होने के साथ साथ अपने आप में ऐतिहासिक हैं।

डा. पांडेय ने बताया कि उन्होंने मंगलम संस्था के साथ मिलकर पहाड़ के पुराने मंदिरों के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया हैं।वह प्रथम चरण में गढ़वाल क्षेत्र के 72 मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे,साथ ही डा.पांडे गौ माता राष्ट्र माता अभियान में भी महत्वपूर्ण योगदान दें रहें हैं।बताया कि वह श्री ज्ञानी गौ लोक धाम उत्तराखंड का भी संचालन कर रहें हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!