रुद्रपुर-काशीपुर हाईवे पर बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे दो युवक घायल हो गए। घायलों को सीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।हादसा सोमवार शाम मदर इंडिया पब्लिक स्कूल के पास हुआ।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया।पुलिस ने बताया कि सरबन और उसका साथी पीतांबर बाजपुर के एक ढाबे में काम करते थे।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के अनुसार बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था।