बड़ी ख़बर : टिहरी डीएम ने यहां धारा 144 लागू करने का दिया आदेश
Big news: Tehri DM orders to implement section 144 here
कनिष्ठ सहायक परीक्षा-2022 अन्य जनपदों के साथ जनपद टिहरी गढ़वाल में दिनांक 05 मार्च, 2023 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 01 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निष्पक्षता एवं सुचारू रूप से सम्पन कराये जाने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल डॉ. सौरभ गहरवार द्वारा परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए गए हैं, जो परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा।
जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा के गोपनीय पैकेट्स को मुख्य पोस्ट ऑफिस नई टिहरी से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग हरिद्वार को भेजे जाने हेतु अधीक्षक डाकघर टिहरी प्रखंड नई टिहरी को इस कार्य के लिए मुख्य पोस्ट ऑफिस नई टिहरी के संबंधित स्टाफ (चार डिस्पेज काउन्टर) की उपस्थिति सहित खोलने को कहा गया है।
जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा निर्देशन में परीक्षा के सफल सम्पादनार्थ नोडल अधिकारी/अपर जिलाधिकारी रामजी शरण शर्मा ने आज सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक की गई।
उन्होंने गोपनीय परीक्षा सामग्री को कोषागार से प्राप्त करने से लेकर परीक्षा केंद्रों में हस्तगत कराये जाने तथा परीक्षा समाप्ति पर पोस्ट ऑफिस में जमा करने तक को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कंट्रोल रूम बनाने, तीन सदस्यीय उडनदस्ता टीम बनाने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं प्रधानाचार्य/केन्द्र व्यवथापकों द्वारा सम्पादित की जाने वाली कार्यवाही से संबंधितों को अवगत कराया गया।
परीक्षा हेतु जनपद में 12 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। एसडीएम टिहरी को जोनल मजिस्ट्रेट तथा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किये गए हैं। जनपद क्षेत्रान्तर्गत 12 परीक्षा केंद्रों में 2 हजार 688 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा समाप्ति के पश्चात गोपनीय पैकेट्स को पोस्ट ऑफिस के माध्यम से उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार को भेजा जाएगा।