उत्तराखंडशिक्षा

बड़ी खबर: अब छठी से 12वीं के छात्रों को 3 हजार रुपये तक मिलेगी Scholarship

Listen to this article

 

Big news: now students of class 6th to 12th will get scholarship up to Rs 3000

देहरादून:- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में कक्षा 6 से बारहवीं तक हर महीने छात्र छात्राओं को ₹600 से लेकर ₹3000 तक छात्रवृत्ति दी जाएगी शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया है। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शुरू होने वाली इस योजना में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए चयन प्रक्रिया दो प्रकार की होगी।

मेधावी छात्रों को दी जाने वाली यह छात्रवृत्ति के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्र छात्राओं का चयन उनकी बोर्ड परीक्षा की वरीयता सूची से होगा। जबकि कक्षा 6 से लेकर 8 तक छात्रों का चयन परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा दसवीं के छात्र को ₹2000 और 12वीं के छात्र को ₹3000 छात्रवृत्ति मिलेगी आठवीं कक्षा तक हर महीने छात्रों को ₹800 छात्रवृत्ति मिलेगी जिनको परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार इस नई योजना के लिए बजट में 100 करोड रुपए की व्यवस्था करेगी।

शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के मुताबिक कक्षा छह के छात्र-छात्राओं को 600, 7 वीं के छात्रों को 700, 8 वीं के छात्रों को 800, 9 वीं के छात्रों को 900, 10 वीं के छात्रों को 2000, 11 वीं के छात्रों को 2500 और 12 वीं के मेरिट के आधार पर चयनित छात्र-छात्राओं को हर महीने 3000 रुपये छात्रवृत्ति दी जाएगी। 12 वीं के छात्र-छात्राओं को जो छात्रवृत्ति दी जाएगी वे तीन साल तक के लिए मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!