Uncategorized

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा सुदूर वर्ती क्षेत्र धौतरी में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून द्वारा सुदूर वर्ती क्षेत्र धौतरी में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Listen to this article

उत्तरकाशी : केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा स्वस्थ नारी-  सशक्त परिवार अभियान के तहत
दिनांक – 29 सितम्बर 2025 (सोमवार) को अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, धौंतरी (डुंडा), उत्तरकाशी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ वी एस रावत और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर एस बिष्ट के सयुंक्त तत्वाधान में किया गया।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का उदघाटन गाजणा जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत ने किया।
प्रोफेसर डॉ रविन्द्र सिंह बिष्ट, अपर निदेशक, चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय दून मेडिकल कॉलेज देहरादून ने कहा की राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय देहरादून का मुख्य उद्देश्य है की वह दूरस्थ क्षेत्र में. जाकर ग्रामीणों को नि:शुल्क परामर्श, प्रारंभिक उपचार एवं जाँच सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उत्तरखंड सरकार का संकल्प है कि राज्य के अंतिम छोर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाई जाएँ।

डुंडा ब्लॉक व टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र के सीमांत ग्रामीण एवं दूरस्थ इलाकों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाने के उद्देश्य से दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह पहला अवसर है जब दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सक डूंडा ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र धौंतरी में पहुंचकर स्थानीय जनता की निशुल्क जांच की और जरूरत मंदो की रेडियो लाजी संबंधित जांच जैसे इसीजी आदि कर उपचार किया गया। जरूरत मंदो को शिविर स्थल पर ही दवाइयाँ वितरण और उपलब्ध करवाई गई। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में दूर दराज गाँव के जरूरत मंद लोगो ने भाग लिया। शिविर में कुल 301 से अधिक मरीजों का निशुल्क उपचार एवं जांच की गई। जिसमें से. महिलाओ की संख्या 179 और पुरुष मरीजों की संख्या 122 रही। विभागों के अनुसार इएनटी में 47 जिसमें 34 महिलाये 13 पुरुष वहीँ नेत्र रोग में 31 जिसमें 07 पुरुष और 24 महिलाये जनरल मेडिसन एवं फिजिशियन विभाग में कुल मरीज 135 जिसमें 68महिला 67 पुरुष जनरल सर्जन विभाग में 30 जिसमें 17 महिलाये और 13 पुरुष . अस्थि रोग विभाग में 58 जिसमें 36 महिलाओ और 22पुरुष मरीजों का निशुल्क उपचार किया गया।
ेशालय उत्तराखण्ड. जनरल मेडिसिन विभाग – डॉ. अरुण पांडेय
जनरल सर्जरी विभाग – डॉ. गुलशेर नेत्र
रोग विभाग – प्रो. (डॉ.) सुशील ओझा, अस्थि रोग विभाग – डॉ.मानवेन्द्र सिंह रावत डॉ राहुल मेडिसन विभाग नर्सिंग अधिकारी श्री आशीष चमोली फार्मा सिस्ट प्रदीप, सेमवाल कोऑर्डिनेटर श्री संदीप राणा ने प्रतिभाग किया।
वहीँ अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र धौतरी से डॉ प्रकृति मौर्या, खुशपाल सिंह चौहान, फारमासिस्ट धौतरी, उपस्थित रहे।

चिकित्सा शिविर में स्थानीय जिला पंचायत गाजणा प्रियंका रावत, ग्राम प्रधान धौतरी कुसुम बहुगुणा, तेजपाल रावत ग्राम प्रधान सीरी, क्षेत्र पंचायत प्रतिभा रावत, प्रताप भंडारी, मीना नौटियाल, रविंद्र चौहान विकास डिमरी रमेश बुटोला ग् हिमांशु, ममता पंवार आदि उपस्थित रहे।खुशपाल सिंह चौहान, फारमासिस्ट धौतरी, उपस्थित रहे।

चिकित्सा शिविर में स्थानीय जिला पंचायत गाजणा प्रियंका रावत, ग्राम प्रधान धौतरी कुसुम बहुगुणा, तेजपाल रावत ग्राम प्रधान सीरी, क्षेत्र पंचायत प्रतिभा रावत, प्रताप भंडारी, मीना नौटियाल, रविंद्र चौहान विकास डिमरी रमेश बुटोला ग् हिमांशु, ममता पंवार आदि उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!