जगमोहन डॉ की उपाधि से सम्मानित, उत्तरकाशी में हुआ जोरदार स्वागत।।
उत्तरकाशी: भाजपा नेता जगमोहन सिंह रावत को डॉक्टर उपाधि से सम्मानित होने पर उत्तरकाशी में उनका जोरदार स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि श्री रावत को हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक भव्य अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में “डॉक्टर उपाधि” से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान समाज सेवा के क्षेत्र में उनके अविस्मरणीय योगदान को मान्यता देते हुए उन्हें प्रदान किया गया।
गुरुवार को अपने गृह जनपद में उत्तरकाशी पहुंचे भाजपा नेता डॉ जगमोहन रावत का गढ़वाल मंडल विकास निगम में ढोल-नगाड़े और फूल मालाओं से स्वागत किया गया है।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ जगमोहन रावत को डाक्टर की उपाधि मिलने से टकनोर ही नहीं बल्कि पूरे उत्तरकाशी के लिए यह गौरब की बात है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सूरत राम नौटियाल, ब्लॉक प्रशासक श्रीमती विनीता रावत, राघवानन्द बहुगुणा, हरीश डंगवाल, विजय बहादुर सिंह रावत, भुपेश रावत, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह राणा, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पुजा डंगवाल,संगीता महर, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, बिजेंद्र सिंह राणा,जहेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान भगवान सिंह राणा, निवर्तमान प्रधान प्रवीन प्रज्ञान, धर्मेन्द्र भण्डारी,प्रदीप राणा आदि वरिष्ठ नेता मौजूद रहें।