उत्तरकाशी। गंगोत्री मंदिर समिति को भगवान सोमेश्वर देवता ने झटका देते हुए गंगा जी के उत्सव डोली को रथ पर बैठाने के लिए इन्कार कर दिया है जिससे रथ बैरंग लौटा दिया गया है। बता दें कि पहली बार पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष ने सनातनी गंगा फाऊंडेशन हरिद्वार के सहयोग से इस बार पूरानी परंपरा को दरकिनार कर मां गंगा की उत्सव डोली को रथ यात्रा के द्वारा भैरव घाटी पहुंचाने का प्लान बनाया था। लेकिन भगवान सोमेश्वर देवता ने इसका विरोध किया ओर पारंपरिक तरीके से मां गंगा की उत्सव डोली गंगोत्री धाम के लिए रवाना हुई।