चुनाव प्रचार के अंतिम आज टिहरी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी शाह के प्रचार अभियान के तहत पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ भटवाड़ी प्रखंड के विभिन्न गाँवों मे जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए क्षेत्रवासियों से अपील की।
इस दौरान उन्होंने भटवाड़ी, चढ़ेथी, बार्सू, पाला, रैथल, नटीन, द्वारी, गोरशाली, जाखोल, पाही, मल्ला, लाटा , मनेरी, हीना होते हुए नेताला गणेशपुर मे ग्रामीणों से आह्वान किया कि प्रधानमंत्री मोदी जी के उत्तराखंड राज्य कर प्रति विशेष लगाव के कारण हम सब भाजपा मे सम्मिलित हुए है, और उनके कहे अनुसार आने वाला दशक उत्तराखंड का होने वाला है, इस परिपेक्ष्य मे हम सब का भी दायित्व बनता है कि इस समय उनके हाथों को मजबूत कर उनके दिये संकल्पों को पुरा करने मे बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाएं।
प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा पहले ही किसान पेंशन से लेकर फ्री राशन और अटल आयुष्मान योजना लागू कर हमारे लोगों को अनेकों राहत दी है, और आगे भी हमे पूरा विश्वास है कि वे उत्तराखंड से अपने विशेष लगाव को मध्यनजर रख आगे भी बड़ी सौगात हमारे राज्य को देंगे।
इस दौरान उनके सानिध्य मे हर रोज की तरह उनके अनेकों समर्थकों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की।
इस दौरान उन्होंने रामनवमी के पावन अवसर पर आज नवरात्रि के उद्यापन पर अनेक गाँवों मे अपनी हाजिरी लगाकर देव आशीर्वाद ग्रहण किया व अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर उनके साथ पूर्व क्षेत्र पंचायत पं. राघवानंद शास्त्री, वरिष्ठ नेता मुनेन्द्र सिंह रावत, कलम सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, पूर्व क्षेत्र पंचायत राजकेंद्र थनवान , धर्मेंद्र राणा, पूर्व प्रधान अनिल रावत, सुनील रावत, सोबत राणा साहित अनेक मौजूद रहे।