टिहरी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी माला राज लक्ष्मी शाह का आज विधानसभा क्षेत्र गंगोत्री मे जनसम्पर्क कार्यक्रम का दूसरा दिन रहा। पूर्व नियोजित कार्यक्रम अनुसार उन्होंने आज जिला मुख्यालय मे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर भटवाड़ी मुख्यालय मे जनसम्पर्क किया। यहां आयोजित सभा मे गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान व पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण सहित भाजपा के तमाम पदाधिकारी उनके साथ रहे।
इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के भाजपा मे सम्मिलित होने पर भटवाड़ी क्षेत्र के उनके समर्थकों व क्षेत्रीय लोगों मे उत्साह नजर आया। यहाँ उपस्थित वक्ताओं मे उनके आने से भाजपा की मजबूती की बात कही। इस दौरान पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ अपने आप को सम्बद्ध कर भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की। जनसम्पर्क कार्यक्रम के तहत महारानी भटवाड़ी से मुख्य बाजार तत्पश्चात डुंडा, चिन्यालीसौड़ से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी।
इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, केदार सिंह रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेंद्र राणा, श्रीमती शांति गोपाल रावत, ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत, मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र राणा, पूर्व चारधाम उपाध्यक्ष सूरतराम नौटियाल, जिला महामंत्री नागेंद्र चौहान, जगमोहन रावत, प्रताप रावत सहित भाजपा संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।