उत्तरकाशी। माघ मेला (बाडाहाट कू थौलू) के सांस्कृतिक सांध्य में उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक ओम बंधाणी के नाम रही।लोक गायक ने कार्यक्रम की शुरुआत “देवी दैत्य संघार “से की बाद में सेम- मुखेम में गंगू रमोला मै न सुपिनयो मां देखी …,
“मेरो धना धनुली, सुवा प्यारी सुवा,
हिट भुला दयारा…,तु काई ना आईती , बासी जारे कफूवा आदि गीतों ने खूब रंग जमाया है।
लोक गायक ओम बधाणी ने गढ़वाली और लोग गीत पर
केंद्रित गीत में पौराणिक लोक गाथाओं को अपनी संस्कृति के प्रति सजग रहने का संदेश दिया है।
इस से पूर्व में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र नौटियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण , जिला पंचायत सदस्य मनीष राणा, प्रदीप कैन्तूरा, मुनोज मिनान, सतेंद्र कुमाई शैलेंद्र सिंह महंत, प्रकाश नेगी, आदि मौजूद रहे। इससे गढ़वाल की लोक संस्कृति परंपराओं पर आधारित लोक गायक ओम बधाणी को जिला पंचायत सदस्यों ने सम्मानित किया।