उत्तरकाशी के जंगलों में आग लगने से जंगल धधक-धधक कर जल रहे हैं। चीड़ के बड़े-बड़े पेड़ सुलगते रहे और कई पेड़ धराशायी होकर गिर गए। उत्तरकाशी के आसपास सहित राडी एवं यमुनाघाटी किसारी खड्ड के ऊपर आग भड़की है। आग के धुआं से आसमान में धुआं का गुब्बारा फैला है।शनिवार को सुबह से ही जंगल से आग की लपटें और धुआं उठता रहा। जंगल की आग और उसके धुएं से लोग बहुत परेशान दिखे। वन विभाग जंगलों की आग पर काबू पाने में नाकाम साबित दिख रहा है। सुबह से ही जंगल से आग की लपटें और धुआं उठता रहा। जनपद मुख्यालय में धुंध धुंध छाई है ।
आबादी में धुआं फैलने से धुंध का गुब्बारा छाया हुआ है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
उत्तरकाशी में ठंड के मौसम में अधिकांश क्षेत्रों के लोग सर्दी, जुकाम और सांस की दिक्कत से जूझ रहे हैं। ऐसे आबादी में पहुंचा जंगलों से उठने वाला धुआं उनकी परेशानी और बढ़ा रहा है।
जिला मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में भी जंगल में आग लगने से धुआं आबादी में पहुंच गया, इससे लोग परेशान रहे। धुएं से बच्चे और बुजुर्गों में सांस की दिक्कत बढ़ने लगी है। इधर वन विभाग का कहना है कि सामाजिक तत्वा आग जानबूझकर लगा रहे हैं। वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था।
शीतकालीन में उत्तरकाशी सहित यमुना वन प्रभाग एवं टौंस वध प्रभाग के जंगलों में बीते दिसंबर मासे आग बुझाने और लगने की घटनाएं हो रही है।अब तक जंगल के कई हेक्टेयर से अधिक दायरे में लगी आग से वन संपदा को खासा नुकसान पहुंचा है।
आबादी में धुआं फैलने से धुंध का गुब्बारा छाया हुआ है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।
उत्तरकाशी में ठंड के मौसम में अधिकांश क्षेत्रों के लोग सर्दी, जुकाम और सांस की दिक्कत से जूझ रहे हैं। ऐसे आबादी में पहुंचा जंगलों से उठने वाला धुआं उनकी परेशानी और बढ़ा रहा है। जिला मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में भी जंगल में आग लगने से धुआं आबादी में पहुंच गया, इससे लोग परेशान रहे। धुएं से बच्चे और बुजुर्गों में सांस की दिक्कत बढ़ने लगी है। इधर वन विभाग का कहना है कि सामाजिक तत्वा आग जानबूझकर लगा रहे हैं। वन विभाग ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया था