सीमांत विकास खण्ड भटवाड़ी में ब्लाक प्रमुख श्रीमती विनीता रावत ने खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन आजादी के अमृत महोत्सव पर “”मेरी माटी मेरा देश”” के तहत प्रचार भव्य रूप से किया जाए । प्रत्येक गाँव मे यह कार्यक्रम किया जा रहा हैं । ब्लाक प्रमुख द्वारा ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए कि इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस से पहले देश के वीर शहीदों को सम्मान देने की दृष्टि से “मेरी माटी, मेरा देश” अभियान चलाया जाएगा।
इसके तहत देश-भर में हमारे अमर बलिदानियों की स्मृति में विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे और इन विभूतियों की स्मृति में विशेष शिलालेख भी स्थापित किए जाए ।