उत्तराखंडराजनीति

गैरसैंण में 16 मार्च को उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किया गया

Listen to this article

गैरसैंण में 16 मार्च को उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा का चार दिवसीय बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विपक्ष एवं पक्ष के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेशहित एवं जनहित के अनेक विषयों पर सदन में दोनों दलों द्वारा शांति पूर्वक गंभीर चिंतन-मनन किया गया। चार दिवसीय बजट सत्र की कार्यवाही 21 घंटे 36 मिनट तक चली। सत्र के दौरान विधान सभा को 603 प्रश्न प्राप्त हुए, जिसमें निम्न प्रश्न स्वीकार हुए है।

08 अल्पसूचित प्रश्न में 1 उत्तरित,

180 तारांकित प्रश्न में 46 उत्तरित,

380 आताराकिंत प्रश्न में 197 उत्तरित,

कुल 29 प्रश्न अस्वीकार / निरस्त किए गए.

1.उत्तराखण्ड मत्स्य अधिनियम (संशोधन) विधेयक, 2022

  1. उत्तराखण्ड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन) विधेयक, 2022

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!