कालाढूंगी: आंखों की रोशनी! मनोज पाठक ने मरीजों का हालचाल जाना
Kaladhungi: Eyesight! Manoj Pathak inquired about the health of the patients
रिपोर्टर-मुकेश कुमार, कालाढूंगी,कालाढूंगी क्षेत्र के अन्तर्गत पवलगढ़ स्थित टीकाराम गोपालदत्त सेवा दीप निकेतन पुस्तकालय दोहनिया में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा बीते दिनों 22 लोगों को आंखों की रोशनी दी गई सभी मरीजों का आज भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाठक ने घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
बताते चलें कि कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाठक कि अगुवाई में उत्तरांचल उत्थान परिषद द्वारा पवलगढ़ में बीती 19 फरवरी को 22 लोगों कि आंखों की रोशनी दी गई सभी मरीजों का आज पाठक ने उनके घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल।
इस दौरान भाजपा नेता मनोज पाठक ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य के लिए तरह तरह के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिविर में मरीजों कि विभिन्न जांच के साथ ही आंखों की जांच से लेकर आपरेशन दवाईयां,व चश्मा तक का खर्चा निशुल्क होता है तथा जिन्हें दवाईयों कि जरूरत होती है उन्हें फ्री में दवाईयां भी दी जाती है उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी रोशनी दिलाना बड़ा पुन्य काम है उन्होंने कहा कि आगे भी इस तरह के शिविर उनके द्वारा आयोजित किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर नन्दन सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह रावत,चना देवी ,नरूली देवी,नन्दा बल्लभ भट्ट मौजूद रहे हैं इस आलाव शिव मंदिर में महाशिव पुराण कथा को मनोज पाठक ने सुना और प्रसाद ग्रहण किया इधर हुए आंखों के अफल आपरेशन पर मरीजों ने भाजपा नेता मनोज पाठक को भी धन्यवाद दिया है।