महानगर के नव मनोनित पदाधिकरीयों से भेंट कर सभी का सम्मान एवं मार्ग दर्शन
31 दिसम्बर 2022 को मा. महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री एवं माननीय सांसद श्रीमान रमेश पोखरियाल निशंक जी से मिलकर महानगर के नव मनोनित पदाधिकरीयों से भेंट कर सभी का सम्मान एवं मार्ग दर्शन किया। अपने उद्बोधन में मा. सांसद जी ने सभी नवीन पदाधिकरीयों को निष्ठा एवं लगन से पार्टी के कार्य को करनें के लिए आवाहन किया। एवं विश्व की सबसे बडी सम्मानित पार्टी के पदाधिकारी होनें का आपको गर्व भी होना चाहिए। सैकडों योग्य एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के बीच से आपको चुना व कार्य करनें का सौभाग्य दिया। जिसकों निस्वार्थ भाव से पार्टी के लिए समर्पित हो करके कार्य करनें का मंत्र प्रदान किया एवं अपने सभी वरिष्ठ व पूर्व महानगर पदाधिकारीयों को भी समय-समय पर उनका भी मार्गदर्शन एवं सम्मान करनें की आवश्यकता है।
कार्यक्रम का संचालन महानगर उपाध्यक्ष श्री रतन सिंह चौहान जी ने किया तथा महानगर अध्यक्ष श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल जी ने कहा कि महानगर देहरादून हमारे उत्तराखण्ड राज्य का हृदय स्थल है तथा अपनें महानगर के सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों को शुभकामनाऐं एवं बधाई दी तथा पार्टी द्वारा दिए गये सभी कार्यक्रमों को ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूर्ण करनें का आवाहन किया।
इस अवसर पर महानगर उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह ढिल्लों, श्री रतन सिंह चौहान, श्रीमती संध्या थापा, डॉ बबीता सहोत्रा, श्री सुनिल शर्मा, श्री संतोष सेमवाल, महानगर महामंत्री श्री विजेन्द्र थपलियाल, श्री सुरेन्द्र राणा, महानगर मंत्री श्री राजेश काम्बोज, श्री देवेन्द्र पाल मोन्टी, श्री संदीप मुखर्जी, श्री विमल उनियाल, संकेत नौटियाल, महानगर कोषाध्यक्ष श्री मोहित शर्मा, महानगर कार्यालय मंत्री श्री विनोद शर्मा एवं महानगर मीडिया प्रभारी श्री उमा नरेश तिवारी, तथा श्री अनुराग भाटिया, श्री राजेश बडोनी, श्री अक्षत जैन ,महेश पांण्डे, श्रीमती पूनम ममगई, श्रीमती मंजू कोटनाला, श्री जितेन्द्र रावत, श्री जगदीश बद्री, श्री विजय भट्ट, श्री विनोद पुण्डीर, श्री पवन त्रिपाठी, श्री पवन माटा, अवधेश तिवारी, हिमांशु सिंह आदि सभी नव नियुक्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे।