देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में रविवार को दून वैली कैनल क्लब की ओर से आयोजित सालाना डॉग शो का आयोजन किया गया था ।इस शो में टॉय पोम, टॉय पंप डॉग, चाऊ-चाऊ आदि ब्रीड के कुत्ते आकर्षण का केंद्र थे।
बता दें कि शो में बेल्जियम मेलोनिस, फॉक्स टेरियर, मालटीस, वेल्श कॉर्गी, श्नौजर, केन कोरसो, सामोएड, कैविलर किंग्स चार्ल्स स्पैनियल, पैकनीज, रामपुर हाउंड, कारवन हाउंड, राजा पल्लयम हाउंड आदि नस्ल के कुत्तों ने प्रतिभाग किया।
तो वही देर शाम विजेताओं के नाम की घोषणा की गई। डॉग की तिब्बतियन मास्टिफ और ग्रेडेन ब्रीड ने जलवा बिखेरा। डॉग शो में करीब 300 कुत्तों ने प्रतिभाग किया।इस बार 64वां और 65वां राष्ट्रीय स्तर का डॉग शो रविवार को आयोजित किया गया। डॉग शो में चाओ चाओ ब्रीड के चंगेज नाम के डॉग ने लोगों का अपनी खूबसूरती व गुणों से दिल जीत लिया।