पुरुड़ा ग्राम समूह लिफ्ट पेयजल योजना निर्माण कार्य कुछ ही दिनों के अंदर शुरू होने वाला है। पेयजल निगम ने योजना के निर्माण की सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी गई हैं। योजना के निर्माण में 452.21 लाख रुपये खर्च होंगे।
बता दें कि योजना का निर्माण कार्य कुछ ही दिनों के अंदर शुरू हो जाएगा। पेयजल लिफ्ट योजना की स्वीकृति मिलने पर पुरुड़ा के नंदन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण सिंह थायत, मोहन सिंह राना, चनोली के आनंद सिंह नेगी, नंदन नेगी, कैलाश नयाल, नरेंद्र बिष्ट, दिगंबर नाथ गोस्वामी, पूरन मेहता, बंशी नाथ ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने योजना स्वीकृत कराने के लिए सीएम पुष्कर धामी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का आभार जताया है