बता दें कि अंकिता हत्याकांड के बाद प्रदेशभर में होटल, रिजॉर्ट के सत्पापन अभियान के दौरान पुलिस ने 5,496 होटल, रिजॉर्ट एवं होम स्टे का सत्यापन किया। इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर 612 का पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई।
तो वही इसके अलावा 23 होटल, होम स्टे और रिजॉर्ट को सील किया गया। वनंत्रा रिजॉर्ट के चर्चा में आने के बाद प्रदेश भर के होटल, रिजॉर्ट के जांच की मांग उठी थी। इसके बाद डीजीपी अशोक कुमार ने सभी जिलों के पुलिस को उनके यहां मौजूद सभी होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे का सत्यापन कर कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
जनपद सत्यापन
उत्तरकाशी 716
टिहरी 580
चमोली 584
रुद्रप्रयाग 471
पौड़ी 357
देहरादून 724
हरिद्वार 417
अल्मोड़ा 183
बागेश्वर 101
चंपावत 123
पिथौरागढ़ 119
नैनीताल 935
ऊधमसिंह नगर 186