उत्तराखंडखेलपर्यटनयूथशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उत्तरकाशी जनपद में टीएसएएफ कैंप का सफल आयोजन

Listen to this article

उत्तरकाशी जनपद में टीएसएएफ कैंप का सफल आयोजन

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद स्थित अस्सी गंगा घाटी के रवाड़ा गांव में टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (TSAF) द्वारा आयोजित Wilderness Advanced First Aid (WAFA) कोर्स का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हनीफ सेंटर की देखरेख में काफ़लॉन कैंप में संपन्न हुआ।

इस विशेष प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशि

क्षकों को दूरस्थ एवं चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में संभावित आपातकालीन चिकित्सा स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करना था। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को CPR, स्ट्रेचर बनाना, फ्रैक्चर प्रबंधन, रोगी मूल्यांकन तथा अन्य जीवन-रक्षक तकनीकों का गहन व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।

इस बार के प्रशिक्षण शिविर में कुल 27 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें 6 प्रतिभागी अन्य राज्यों से आए थे, जबकि उत्तरकाशी के 21 स्थानीय प्रशिक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रशिक्षण को सफल बनाने में निम्नलिखित प्रमुख प्रशिक्षकों और सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा:

हेड इंस्ट्रक्टर: एन.एस. पंवार, संदीप टोलिया, सुसेन महतो

सीनियर इंस्ट्रक्टर: मोहन रावत, धर्मेन्द्र मखलोका

इंस्ट्रक्टर: अनिल राणा, राजेन्द्र रावत

कैंप इंचार्ज: सूम मार्डे

TSAF हेड कुक: महिपाल रावत

TSAF हेडक्वार्टर मास्टर: रनदेव रावत

गेस्ट इंस्ट्रक्टर एवं सामाजिक कार्यकर्ता: दिनेश राणा

यह प्रशिक्षण न केवल प्रशिक्षकों की तकनीकी दक्षताओं को सुदृढ़ करता है, बल्कि उन्हें हिमालयी एवं अन्य दुर्गम क्षेत्रों में साहसिक गतिविधियों के दौरान सुरक्षा बनाए रखने एवं आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने में सक्षम बनाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!