विश्व स्तनपान सप्ताह: उत्तरकाशी में माताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन
स्वास्थ्य विभाग, उत्तरकाशी
04 अगस्त 2025
जनपद में 1 अगस्त से 7 अगस्त 2025 तक विश्व स्तनपान सप्ताह संचालित किया जा रहा है इसी कड़ी में सोमवार को ज़िला चिकित्सालय उत्तरकाशी मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत के दिशा – निर्देशों के क्रम में तथा प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल की अगुवाई में जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में प्रसुता माताओं के लिए स्तनपान की जानकारी से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख अधीक्षक डॉ पी एस पोखरियाल द्वारा जानकारी दी गई कि इसी कड़ी में आज सुबह को डॉ हिमाद्रि रौंकली, वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी एवं डॉ दानिश जमाल, बाल रोग विशेषज्ञ ने महिला चिकित्सालय मे स्थित पोस्ट नटाल वार्ड मे प्रसूत माताओ को स्तनपान से होने वाले फायदों से अवगत कराया गया।
इसके उपरांत जिला चिकित्सालय के समस्त स्टाफ वा प्रसुता माताओं हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एच के यादव, वरिष्ठ महिला चिकित्साधिकारी डॉ हिमाद्रि रौंकली, बाल रोग विशेषयज्ञ डॉ दानिश जमाल एवं समस्त चिकित्साधिकारी एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ शामिल रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रसूता महिलाओं को स्तनपान से होने वाले फायदों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के उपलक्ष में एक पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन रखा गया जिसमे सभी नर्सिंग अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में पहला स्थान डॉर्कस सिंह, दूसरा स्थान आयुषी एवं तीसरा स्थान विमला को मिला।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी एस रावत द्वारा बताया गया कि स्तनपान सप्ताह में जनपद के समस्त क्षेत्रों में वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत समस्त चिकित्सा इकाइयों के साथ साथ ए एन एम एवं आशा कार्यकत्रियों द्वारा घर घर जाकर प्रसुता माताओं को स्तनपान के फायदे वा स्तनपान कराने की विधि की जानकारी प्रदान कर, जागरूक किया जा रहा है।