उत्तराखंडदेहरादून

देहरादून: जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में युवती की आत्महत्या, पुलिस ने पूछताछ के लिए युवक को लिया हिरासत में…

Listen to this article

देहरादून : जॉली ग्रांट स्थित पैराडाइज होटल में एक युवती द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या की गई थी, जिसे पुलिस द्वारा होटल कर्मियों की सहायता से दरवाजे को तोड़कर फंदे से नीचे उतारा गया था, घटना के संबंध में होटल कर्मियों से पूछताछ में दिनाँक 06/02/2025 की रात्रि में उक्त युवती के अपने मित्र के साथ होटल के आने तथा दिनाँक 07/02/2025 की प्रातः चैक आउट कर वापस जाने तथा कुछ देर बाद अकेले होटल में वापस आकर कमरे में सामान छूटने की बात कहकर उक्त कमरे में जाने की जानकारी प्राप्त हुई थी, घटना की जांच में सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन से भी उक्त बात की पुष्टि हुई,

पुलिस द्वारा मृतिका के साथ होटल में आये युवक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना के संबंध में मृतिका की माताजी की ओर से उनकी पुत्री को आत्महत्या के लिए उकसाने के सम्बंध में दी गयी तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, जिसमे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संबंध में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मिथ्या व भ्रामक खबरें प्रचारित/ प्रसारित करते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा ऐसे अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!