अपराधउत्तराखंडयूथसामाजिकस्वास्थ्य

अवैध नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई………….

Listen to this article

बता दे की जनपद के तेजतर्रार युवा कप्तान श्री अर्पण यदुवंशी अवैध नशा तस्करों के प्रति एक्शन मोड़ मे हैं। तो  जनपद में अवैध नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। जिसमें वह सफल भी हो रहे हैं। तो उनके द्वारा अधिनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना/कोतवाली प्रभारी/एस0ओ0जी0 एवं एडीटीएफ की टीम को अवैध नशा तस्करों की निगरानी कर उन्हें चिन्हित करते हुये उनकी धर-पकड की कार्यवाही हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये हैं।  बता दे की श्री अनुज कुमार, सी0ओ0 उत्तरकाशी के निकट पर्यवेक्षण एवं श्री दिनेश कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी के नेतृत्व में एस0ओ0जी0 एवं कोतवाली उत्तरकाशी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध नशा तस्करों की निगरानी कर सुरागरसी -पतारसी करते हुये गत दिनांक 11.09.2022 की देर सायं को चैकिंग अभियान चलाया गया, चैकिंग के दौरान स्थान कुटेटी देवी मन्दिर से करीब 01 किमी0 आगे लम्बगांव रोड से दो युवक अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया  है।

तो बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/20/60 में अभियोग पंजीकृत किया गया, वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज कर दिया गया है।  तो वही पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि वह इसे खुद ही थोड़ा-थोड़ा करके तैयार करते हैं।बाद में अच्छे मुनाफे के लिए इसे ग्राहकों से सम्पर्क कर बेचते हैं।

 

गिरफ्तार अभियुक्त-

1- मनवीर सिंह पंवार पुत्र प्रताप सिंह पंवार निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 32 वर्ष।

2-हरी सिंह राणा पुत्र श्री शिवदत्त सिंह राणा निवासी ग्राम भड़कोट सटयालधार धौंतरी उत्तरकाशी उम्र 28 वर्ष।

बरामद माल- 2 किलो 34 ग्राम अवैध चरस ( कीमत करीब 2,03500 रु0)

 

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

1-व0उ0नि0 उमेश नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी

2-कानि0 नरेन्द्र पुरी-कोतवाली उत्तरकाशी

3-कानि0 चन्द्रमोहन नेगी-कोतवाली उत्तरकाशी

4-कानि0 नीरज-कोतवाली उत्तरकाशी

5-कानि0 दीपक-कोतवाली उत्तरकाशी

 

तो एस0पी0 उत्तरकाशी द्वारा बताया गया कि समाज में नशे का जहर घोलकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। अवैध नशे के कारोबार में सलिंप्त व्यक्तियों की हमारी टीम लगातार निगरानी कर उन्हें चिन्हित कर रही है, नशा तस्करों के पास अवैध पदार्थ चाहे कम मात्रा में या अधिक मात्रा में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अवैध नशे के सौदागरों के प्रति हमारा धर-पक्कड़ अभियान लगातार जारी रहेगा।

उनके द्वारा गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये टीम के उत्साहवर्धन हेतु टीम को 5000 रु0 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!