सीमा से सटे गांव में आईटीबीपी के जवान दे रहे घर -घर तिरंगा फहराने का संदेश ।
उत्तरकाशी के चीन सीमा से सटे गांव में आई टी बी पी (भारत तिब्बत सीमा पुलिस) 35 वाहिनी महिडण्डा के जवान आजादी के अमृत महोत्सव के लिए ध्वज वितरण कर रहे हैं। सोमवार को आईटीबीपी सेना ने आजादी के 75 वां स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के तहत” हर घर तिरंगा ” संग्राली , पाटा , बगियाल गाँव में तिरंगा घर घर फहराने का संदेश दिया । वहीं गाँव के लोगों भी तिरंगा फहराने को लेकर काफी उत्सह दिख रहे हैं ।
उत्तरकाशी जिले में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लेकर महिलाओं में खासा उत्साहित हैं। ग्रामीण क्षेत्र की ये महिलाएं दैनिक दिनचर्या के कार्यों के साथ पहली बार तिरंगाफहराने कार्यक्रम चल रहा हैं जिसे
इधर आई टी बी पी कमाण्डेन्ट रवि राज ने बताया कि
हर घर तिरंगा अभियान का मकसद देश के लोगों को एकजुट करना है। उन्हें घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है।
तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है इसके सम्मान के लिए हम मर मिटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इससे लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा होगी। इससे उनमें तिरंगे के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। देश के 75वे अजादी महोत्सव के तहत मनाये जा रहे आजादी अमृत महोत्सव और तिरंगा यात्रा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी वह सभी को अपने घरों को तिरंगा फहराने की अपील की। 75 साल देश को आजाद होने जा रहे है ऐसे में देश की आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानियों की बात करे तो कुछ गिने-चुने लोगों के नाम याद आते हैं जिसे महात्मा गांधी जवाहरलाल नेहरू आदि है पर ऐसे अनंत स्वतंत्रता सेनानी हुए है जिनके बारे में कोई नही जानता है। ऐसे में देश की आजादी के महापर्व पर उन लोगों को याद करना भी जरूरी जिन्होने देश की आजादी के लिये अपने जानों की आहुति दे दी।